अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने किया कार्यक्रम
सरकार की ओर से दी जाने वाली आवास भूमि महिलाओं के नाम से दी जाए, प्रदीप प्रियदर्शी
पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा के अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से स्थानीय प्रगति भवन पश्चिम बेली रोड दानापुर में महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी एवं स्त्री नेतृत्व श्रीमती पुष्पा ने वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं के ऊपर कई प्रकार के होने वाले अन्याय और शोषण के ऊपर चर्चा किया। खासतौर पर लोगों ने यह महसूस किया कि आज घर के अंदर महिलाओं पर काम के दबाव के साथ-साथ भेदभाव भी किया जाता है महिलाओं ने किशोरियों के स्वास्थ्य एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती पुष्पा जी ने एवं श्रीमती पूजा जी ने संयुक्त रूप से सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मोनिका कुमारी, गायत्री कुमारी और माधुरी देवी ने महिला दिवस आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए सबका स्वागत किया। एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई दी एवं महिलाओं के सम्मान एवं अधिकार के लिए भूमि संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया और सरकार से मांग किया कि सरकार की ओर से दी जाने वाली आवास भूमि महिलाओं के नाम से दी जाए। सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मांझी, गायत्री कुमारी, मोनिका कुमारी, माधुरी देवी ने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान विभिन्न गांव से आई महिलाओं ने अपने अपने गांव की समस्याओं और महिलाओं की तकलीफों को रखा। कार्यक्रम के अंत में सोनी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।