मोदी कोई भगवान नहीं, हर बुथ कमिटी रजिस्टर में मजबूत
फतुहा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री कोई भगवान नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। सभी मंत्री संसद विधायक और कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल का पुस्तक अध्ययन करना चाहिए तथा बताए रास्ते पर चलना होगा। मोदी का नाम जपने तथा अपने से नीचे के कार्यकर्ताओं से सिर्फ माला पहन लेने से संगठन मजबूत नहीं बन सकता है। हर बूथ तक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाना तथा विनायक का लाभ पहुंचाना। यही संगठन को मजबूत बनाने का तरीका है। मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होनी चाहिए कि बीडीओ,सीओ , एसडीओ, जिलाधिकारी आदि से योजनाओं से लाभार्थियों की सूची लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंप देना चाहिए तथा जिला अध्यक्ष का कर्तव्य है की जिला के सभी जिला संगठन के पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष को सौंप देना चाहिए। मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी होगी कि हर एक बुथ पर योजनाओं से लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दें। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्देश है कि 14 मार्च से 20 मार्च तक सभी बूथ कमेटी को सक्रिय कर देना है। दुर्भाग्य है कि आज तक शायद ही किसी बूथ कमिटी को योजनाओं से लाभार्थी की सूची उपलब्ध कराया गया। यदि भाजपा को बिहार में सत्ता में आकर विकास करना है तो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसे जनता तक पहुंचाने के प्रति जागरूक रहना चाहिए। किसी भी स्तर पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की क्षमता में होनी चाहिए।