दिल्ली में सुबह से हो रही है झमाझम बारिश, यूपी-राजस्थान सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल यूपी-राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जानिए मौसम का हाल…

Weather Update LIVE: दिल्ली एनसीआर सहित देश के मैदानी इलाके में बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ जाएगी. दिल्ली में  बुधवार की अहले सुबह से बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हैं और मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर गरज-बरस के साथ रुक-रुककर बारिश होती रहेगी और इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. बारिश की वजह से राजधानी में एक बार फिर से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी और वहीं मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, 14 फरवरी तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, इसके बाद तापमान बढने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी  छिटपुट बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिसकी वजह से राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ पिछले कुछ समय से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है.

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार व गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है और इसके साथ ही 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी बात कही है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके अलावा कल यानी 10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया