जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) में भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके फ्लोरेस द्वीप (Flores Island) आज सुबह ही महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के झटके के बाद मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव दल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पांच दिसंबर को भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई थी
2004 में आया था विनाशकारी भूकंप
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में साल 2004 में विनाशकारी भूकंप में लाखों लोग मारे गए थे। भूकंप के बाद आई सुनामी में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हजारों लोग लापता भी हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.