ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए CCTV का लिया जाएगा सहारा, सरकार हर पंचायत में लगाने जा रही कैमरे

पटनाः बिहार में अब सीसीटीवी कैमरों के द्वारा शराबबंदी पर नजर रखी जाएगी। बिहार ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां पर शराबबंदी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जी हां, सरकार के द्वारा हर पंचायत में 100 कैमरे लगेंगे । वहीं थानेदार, मुखिया और सरपंच अपने मोबाइल पर इसकी फुटेज देख सकेंगे।

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर पंचायत में लगभग 100 कैमरे लगाने की योजना है। इन सभी कैमरों का एक्सेस को प्रमुख लोगों के मोबाइल पर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया, सरपंच, संबंधित थाने के प्रभारी अपने मोबाइल पर इसको देख सकेंगे। साथ ही सभी के मोबाइल पर 15 दिन का बैकअप भी होगा।

वहीं सम्राट चौधरी ने बताया कि कैमरे काफी हाई टेक्नोलॉजी के होंगे। इसके लिए सेटअप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। कुछ पंचायतों को मिलाकर एक कंट्रोलिंग सेंटर होगा। बता दें कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे अपराधियों के साथ-साथ शराब तस्करों पर भी आसानी से नजर रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.