वोट नहीं देने पर भाजपा ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना

नई दिल्ली| राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी पर गुरुवार को वोट नहीं डालने पर निशाना साधते हुए भाजपा ने पूछा कि क्या उन्होंने जीतने का विचार पहले ही छोड़ दिया है। भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, “जयंत चौधरी के लिए यह कितना उचित है कि वह बाहर जाकर वोट नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश भेज रहे हैं? क्या उन्होंने पहले ही इस विचार को छोड़ दिया है। जब वह वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी के बारे में क्यों सोचें?”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि हर नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है, खासकर किसी पार्टी का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का। जयंत चौधरी ने अपना वोट नहीं डाला, यह एक संदेश भेजता है कि उन्हें परवाह नहीं है और न ही वह मानते हैं कि रालोद जीतेगा। जब उन्होंने हार मान ली है, तो लोग उनकी पार्टी को वोट क्यों देंगे?”

यह बताया गया है कि बिजनौर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ निर्धारित सार्वजनिक रैली के कारण रालोद प्रमुख चौधरी के वोट डालने की संभावना नहीं है। चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं।

इस बीच, चौधरी ने इस बीच दिन में मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील की और एक ऐसी सरकार का चुनाव करने के लिए अपना वोट डालने के लिए कहा, जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया