लालू-राबड़ी की बहु राजश्री ने बताया क्यों आए तेजस्वी पसंद, नेता प्रतिपक्ष ने भी कहीं दिल की बातें

पटना। राजश्री से शादी करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार आए गए हैं। शादी को लेकर पूछे जा रहे तमाम सवालों का जवाब तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी ने सोमवार को मीडिया को दिया। एक चैनल से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मैं लंबे समय से राजश्री को जानता हूं। पिता जी ने जब शादी के लिए लड़की के बारे में पूछा तो मैंने अपनी पसंद बताई। इसके बाद दोनों परिवार मिले और रिश्ते के लिए तैयार हो गए। बिहार चुनाव, कोरोना और लालू यादव के स्वास्थ्य के कारण विवाह में देर हुई। अब बड़े स्तर पर भोज का आयोजन होगा। वहीं राजश्री ने कहा कि लालू-राबड़ी परिवार जमीन से जुड़ा हुआ है। मैं तेजस्वी को एक अच्छा राजनेता मानती हूं।

क्रिकेटर रहते या नेता बनते, तेजस्वी को हमेशा समर्थन: राजश्री

तेजस्वी ने कहा कि लालू-राबड़ी यही चाहते थे कि जहां बच्चे खुश रहें वहीं शादी हो। उन्होंने कहा हम समाजवादी नेता रहे हैं, भेदभाव नहीं करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि लोहिया ने कहा था कि एक बार किसी महिला को वचन दे दिया तो पीछे नहीं हटना। राजश्री ने कहा कि शादी से पहले लालू-राबड़ी से कई बार मुलाकात हुई। तेजस्वी का परिवार जमीन से जुड़ा है। तेजस्वी क्रिकेटर रहते या नेता बनते, मेरा हर जीच में समर्थन था। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी को एक अच्छे राजनेता के रूप में देखती हूं। राजश्री ने कहा कि विवाह के ताम-झाम की जगह अपने लोग आशीर्वाद दें, यही ख्वाहिश थी।

सबको बुलाते तो दिल्ली में जगह नहीं मिलती

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो तस्वीरें राजश्री की बताकर दिखाई जा रही हैं वह सच नहींं है। उन्होंनेे कहा कि कोरोना को देखते हुए शादी में केवल परिवार को ही निमंत्रण दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि एक सबको बुलाते तो दिल्ली में जगह न मिलती। साधु यादव पर तेजस्वी ने कहा कि वह बड़े हैं उनका सम्मान है, उनकी बातों का तवज्जों नहीं देता हूं। अब बिहार की सेवा करनी है। तेजस्वी ने सभी बधाई देने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार में बहुभोज दिया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर