फरीदाबाद | बड़खल चौक स्थित सासाराम ओयो होटल में चल रहे देह व्यापार का मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने पर्दाफाश किया है। छापा मारकर होटल मालिक समेत 14 लड़कियों और 20 लड़कों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई अधिकांश लड़कियां उत्तर प्रदेश और बिहार की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीसीपी (क्राइम) नरेंद्र कादियान ने बताया कि एसीपी संदीप मोर मंगलवार रात गश्त के दौरान बड़खल चौक पर मौजूद थे। इस दौरान वहां स्थित सासाराम ओयो होटल में देह व्यापार चलने की सूचना मिली। एसीपी ने क्राइम ब्रांच-30 और महिला थाना सेक्टर-16 की एक टीम गठित की और होटल में छापा मार दिया।
अचानक पुलिस को देखकर होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। कमरों में लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.