डीपी जारोली को ढूंढकर लायें 11 रूपये ईनाम पायें

जयपुर । रीट परीक्षा पेपर आउट होने की घटना को लेकर कई अफसरों पर गाज गिरी है उन्ही में एक अफसर है डीपी जारोली जिनके खिलाफ पहले शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, दूसरे राज्य शिक्षाराज्यमंत्री सुभाष गर्ग और डीजीपी जारोली के खिलाफ पोस्टर वार छिड गया है पोस्टर में लिखा गया है कि डीपी जाराोली को ढूंढकर लाने वाले को 11 रूपये ईनाम दिया जायेगा।
राजस्थान में पोस्टर वार चर्चा का विषय बन गया है वो है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली की गुमशुदगी का आज शिक्षा संकुल और राजस्थान यूनिवर्सिटी में कई स्थानों पर एक पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वो पोस्टर था डीपी जारोली की गुमशुदगी का. साथ ही तलाश करने वाले को 11 रुपये के नकद इनाम से भी सम्मानित करने की घोषणा पोस्टर में की गई है। राजस्थान में रीट पर जारी घमासान है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं पिछले तीन दिनों से विरोध का अलग ही तरीका अपनाया जा रहा है. पहले जहां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर के आवास के बाहर नाथी का बाड़ा लिख दिया गया तो वहीं भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के घर के बाहर भी पोस्टर चर्चा का विषय बने रहे। वहीं आज जयपुर में लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. शिक्षा संकुल और राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगे इन पोस्टर्स पर लिखा है  गुमशुदा की तलाश, रीट का गुनहगार-पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ढूंढने वालों को नगद 11 रुपए का इनाम ,सौजन्य से – राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ गौरतलब है कि पूरे मामले में प्रदेश सरकार की ओर से माशिबो अध्यक्ष डीपी जारोली को पद से हटा दिया गया था जिसके बाद डीपी जारोली जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने भी पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारोली से मुलाकात नहीं की थी. जिसके बाद से ही डीपी जारोली की किसी को जानकारी नहीं है और बेरोजगारों में खासा आक्रोश भी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए विकास तीर्थ यात्रा निकालेगा भाजयुमो पीएटी के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार 14 जून तक होगा पन्ना टाइगर रिजर्व की लकवाग्रस्त बाघिन का वन विहार भोपाल में चल रहा इलाज शपथ पत्र के साथ 17 मतांतरितों ने मूल सनातन धर्म में की वापसी डार्क वेब से आ रहे मादक पदार्थों को रोकने रायपुर पुलिस ने कुरियर कंपनियों व पोस्ट आफिस को लिखा पत्र MP News: जंगल से गांव में आया भालूएक मकान में 12 घंटे रहा कैद सात फीट ऊंची दीवार फांदकर भागा सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटने से शाम की ट्रेन रात में आई अजित पवार ने नाराजगी से किया इनकार कहा - पार्टी के फैसले से खुश हूं मंगल के गोचर से बना नीचभंग राजयोग इन तीन 3 राशि वालों को मिलेगा पद पैसा और प्रतिष्ठा पीडीएस में राशन गड़बड़ी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण