रायपुर में मंत्री का खास बताकर नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी

प्रदेश के एक मंत्री का करीब बताकर लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 40 से अधिक युवकों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पांच युवकों ने आरोपित हुसैन रिजवी ऊर्फ हसन खान के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में अपराध दर्ज कराया है। धमतरी जिले के सुपेला निवासी अनिल देवांगन ने बताया कि भिलाई चरोदा निवासी हुसैन रिजवी उर्फ हसन खान ने स्वंय को मंत्री का करीबी बताकर पुलिस, वन और लोकनिर्माण विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से अलग-अलग राशि वसूल किया है। पीड़ितों को फरवरी और अप्रैल-2021 में ट्रेनिंग के नाम पर जगदलपुर और सारंगढ़ ले जाया गया था। आरोपित हुसैन रिजवी ऊर्फ हसन खान स्वंय को कांग्रेस पार्टी का अहिवारा विधानसभा का उपाध्यक्ष बताता था।

अनिल देवांगन से आरक्षक के नाम पर 2 लाख रुपये, अहिवारी दुर्ग निवासी लवकुश देवांगन को लोक निर्माण विभाग में भृत्य के लिए एक लाख 25 हजार, सेमरा धमतरी निवासी रवि सिन्हा से लोक निर्माण विभाग में सहायक ग्रेड के लिए तीन लाख 70 हजार, भटगांव रूद्री निवासी उमेश ध्रुव से आरक्षक के लिए दो लाख 50 हजार और भखारा निवासी टेमन लाल साहू को विधानसभा में सहायक ग्रेड तीन के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये वसूला गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।आरोपित रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित करसन चैंबर में दफ्तर खोला था। इसी दफ्तर में बैठकर वह बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की लेन-देन करता था। कई महीने बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित आरोपित से रुपयों वापस मांगने लगे तो वह टालमटोल करने लगा। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब उसने पैसा नहीं लौटाया तो पीड़ितों ने देवेन्द्र नगर पुलिस में अपराध दर्ज कराया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया