नई दिल्ली । ग्रेटर कैलाश इलाके में कार सवार डीयू के विधि के छात्र ने एक कारोबारी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पीड़ित हवा में उछलकर कार की बोनट पर जा गिरा। इसके बावजूद आरोपित छात्र ने कार नहीं रोकी और पीड़ित को बोनट पर घसीट कर ले गया। कुछ दूर जाकर कारोबारी बोनट से छिटककर गिर गया और आरोपित कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित कार चालक की पहचान राजा सुंदरम के रूप में की है।
राजा सुंदरम दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से विधि की पढ़ाई कर रहा है। घटना के बाद से वह फरार है। एफआइआर दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी आनंद विजय मंडेलिया को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत ठीक है।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कार को ट्रेस कर सीज कर दिया गया है। यह हादसा आठ फरवरी शाम करीब छह बजे हुआ। उस वक्त कारोबारी आनंद विजय ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित बी-92 के पास टहल रहे थे। वह ग्रेटर कैलाश के ही रहने वाले हैं और हेल्थ सेक्टर के बड़े कारोबारी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.