दिल्ली में भी बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, एक दिन में आए चार नए मामले

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रोन वेरिएंट के चार नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या छह हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जैन ने कहा कि नये पीड़तिों में संक्रमण के हल्के लक्षण दिखायी दे रहे हैं, वे हालांकि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन संक्रमित सभी छह लोगों की हालत स्थिर है और उनमें हल्के से मध्यम लक्षण हैं। इनमें एक मरीज को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में दो घरेलू हैं और इन पीड़तिों ने विदेश यात्रा नहीं की थी जबकि अन्य दो ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की यात्रा की थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी सामुदायिक प्रसार का कोई मामला सामने नहीं आया है। नये मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले 53 हो गये हैं। अब तक महाराष्ट्र में 20 , राजस्थान में 17 , कर्नाटक में तीन , गुजरात में चार, दिल्ली में छह तथा केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला गत पांच दिसंबर को दर्ज किया गया था, जब एक 37 वर्षीय व्यक्ति को हल्के लक्षणों वाले वेरिएंट के साथ संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बाद में संक्रमण से उबरने के बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज