CDS रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मौत, राहुल गांधी बोले- ये देश के लिए दुखद क्षण
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि यह देश के लिए दुखद क्षण है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर उनके परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह देश के लिए दुखद क्षण है। दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।’’
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरू के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कहा कि ‘‘बहादुर’’ ग्रुप कैप्टन ने आज सुबह दम तोड़ दिया। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.