केंद्रीय मंत्री कारगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के जवान स्वर्गीय युमनाम कलेशोर कॉम के घर भी गए। यहां उन्होंने युमनाम कलेशोर कॉम के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनके आवास पर दोपहर का भोजन भी किया।
इंफाल, एएनआइ। मणिपुर विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राज्य के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने लांगथबल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कारगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के जवान स्वर्गीय युमनाम कलेशोर कॉम के घर भी गए। यहां उन्होंने युमनाम कलेशोर कॉम के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनके आवास पर दोपहर का भोजन भी किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.