ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

दुनिया में बढ़ेगा भारत का कद : डॉ लक्ष्मी नारायण

100 से ज्यादा वस्तुएं वापस करेगा अमेरिका

फतुहा। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने भाजपा कार्यालय मां तारा उत्सव पैलेस गोविन्द पुर फतुहा में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अगले छ महीनों में अमेरिका से लगभग डेढ़ सौ भारतीय कलाकृतियां वापस लाएगी। जी -20 भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत संस्कृति कार्य समूह की बैठक से पहले संवाददाता सम्मेलन में संबोधित करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि भारत ने सभी देशों से 1970 की संधि पर व्यापक रूप से चर्चा की है।
‌उन्होंने कहा कि हम एक व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन सभी जी-20 देशों को कम से कम इस संधि का हिस्सा बनाया जा सके और निश्चित रूप से भारत को इस प्रक्रिया से बड़ा लाभ होगा सांस्कृतिक संपत्ति के अवैध आयात, निर्यात और स्वामित्व के हस्तांतरण को रोकने के संबंध में 1970 की संधि के तहत सभी पक्षों से सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी को रोकने का आग्रह किया जाता है।
मोहन ने कहा कि विपक्ष के तौर पर भी भारत अमेरिका जैसे देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आपने हाल में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा का संयुक्त देखा है तो इसमें भारत और अमेरिका के बीच एक सांस्कृतिक संपत्ति समझौते का उल्लेख किया गया है।
मोहन ने कहा कि हमें अगले तीन से छ महीनों में अमेरिका से लगभग डेढ़ सौ ऐसी कलाकृतियां मिलने की उम्मीद है ।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सांस्कृतिक संपत्ति की वापसी का मुद्दा विपक्षी और जी 20 के माध्यम से जोर पकड़ रहा है। मोहन ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरी प्रक्रिया को कैसे आगे बढ़ाया जाए।इस पर हमारे बीच कुछ आम सहमति बनेगी ,उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में अन्य देशों के साथ ही विपक्षी बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन को हमारे साथ इस तरह की समझ बनाने के लिए मनाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। हम अब फ्रांस इटली और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ भी इस बारे में बात करेंगे जहां हम उनके संग्रहालय में प्रदर्शित हुई कलाकृतियों को वापस लाने का प्रयास करेंगे जो वर्षों पहले भारत से ले गई है। अमेरिका द्वारा लौटाए जाने वाली डेढ़ सौ कलाकृतियों में न्यूर्याक मेट्रोपॉलिटन म्यूजिक ऑफ़ आर्ट (मेट) कि कुछ कलाकृतियां भी शामिल है। इसे अवसर पर शोभा देवी, अनामिका पाण्डेय,टीपू सिंह, लक्ष्मण साहू, रवि प्रकाश,राणा राजेंद्र पासवान आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.