उदयपुर । राजसमंद जिले के राजनगर कस्बे में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए एक पिता ने अपनी पांच साल की मासूम की जान लेने के लिए उसे कुएं में फैंक दिया। बालिका भाग्यशाली रही, जिसके हाथ कुएं में डली मोटर से बंधी रस्सी पकड़ में आ गई और उसकी जान बच गई। उसी दौरान दो महिलाएं वहां से गुजर रही थी कि बालिका की चीख सुनकर वह कुएं पर पहुंची और वह बालिका को बचाने में सफल रहीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.