जबलपुर । कई दिनों से घट रहे काेरोना संक्रमण दर में आंशिक वृद्धि हुई है। प्रशासन द्वारा जारी 5 हजार 15 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना के 62 मरीज सामने आए। जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 1.23 फीसद पहुंच गई। जबकि रविवार को संक्रमण दर एक फीसद हो गई थी। इधर, मरीजों की संख्या में कमी आने के बावजूद कोरोना से रोजाना मौतें हो रही हैं। सोमवार को एक और मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जबकि कोविड प्रोटोकाल के तहत तीन शवों के अंतिम संस्कार की जानकारी सामने आई। मेडिकल में कोरोना से दमोह निवासी एक महिला ने दम तोड़ दिया। उक्त मौत को पोर्टल में दर्ज नहीं किया गया। सोमवार को कोरोना संक्रमण से 165 मरीजों को राहत मिली। संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 459 रह गई है। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रत्नेश कुरारिया ने दवा दुकानों की जांच के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.