नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच प्रमुख इंडेक्स इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी में गिरावट के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 329 अंक गिर गया। 30 शेयरों वाला सूचकांक 329.06 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,788.03 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 103.50 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 17,221.40 पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस सेंसेक्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। इसके बाद बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, आईटीसी और टीसीएस रहे। दूसरी ओर, सन फार्मा, कोटक बैंक, एमएंडएम, मारुति और एलएंडटी लाभ पाने वालों में से थे। विश्लेषकों के अनुसार, कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी फंडों के निकाले जाने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है।
इससे पहले शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोटक बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में आईटीसी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं।
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक धारणा का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 के नये स्वरूप आमीक्रोन को लेकर बयान तथा फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक को देखते हुए निवेशकों में थोड़ी चिंता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.