दीया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। अब दीया मिर्जा और रेखी वैभव 15 फरवरी को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपनी शादी की रस्मों को निभाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में दीर्या शादी के जोड़े में फूलों की चारद के बीच चलती हुई दिख रही हैं। वहीं, वीडियो में आगे वैभव रेखी और अभिनेत्री वरमाला की रस्मों को अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर फेरों की रस्म को पूरा करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीया मिर्जा और वैभव रेखी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और अपनी शादी के हर पल को एंजॉय कर रहे हैं।
दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म रहना है तेरे दिल में से की। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इस के बाद उन्होंने दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, परिणिता, मुन्ना भाई, क्रेजी 4 जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार की फिल्म वॉच डॉग फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में दीया ने नागर्जुन की पत्नी का किरदार निभाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.