नई दिल्ली । तिहाड़ जेल संख्या तीन स्थित नशा मुक्ति केंद्र कैदियों को नशे की लत से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जेल अधिकारियों का कहना है कि विगत तीन वर्षो में करीब 12 हजार कैदियों को यहां नशे की लत से मुक्ति दिलाई जा चुकी है। कोरोना महामारी के दौर भी यहां इस केंद्र ने अपना काम बखूबी किया।
जेल प्रशासन के अनुसार नशे की लत से मुक्ति दिलाने के बाद कैदियों के पुनर्वास के लिए भी जेल में कई तरह की कोशिशें की जाती हैं। इसके तहत जेल में कैदियों के लिए उनकी योग्यता व रुचि को देखते हुए व्यावसायिक कोर्स कराए जाते हैं। जेल प्रशासन का प्रयास रहता है कि कैदी जब सजा पूरी करने के बाद जेल से निकले तो वह सम्मान के साथ अपना जीवनयापन करे और अपराध की दलदल में फिर न फंसे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.