उर्फी जावेद ने किया कुछ ऐसा ट्रोल्स बताने लगे प्रियंका चोपड़ा की कॉपी, बिग बॉस OTT कंटेस्टेंट ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। उर्फी जावेद अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अजब-गजब फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं और खूब ट्रोल भी होती हैं, मगर इस बार उर्फी ने पलटकर वार किया है और ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। ट्रोल्स उर्फी के चोटी लुक को लेकर कमेंट कर रहे थे और उन्हें प्रियंका चोपड़ा की सस्ती कॉपी कह रहे थे। इस पर उर्फी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ जवाब दिया है।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लुक शेयर किया, जिसमें वो एक लम्बी-सी चोटी बांधे हुए नजर आ रही हैं। प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ बताया कि उन्होंने मैट्रिक्स रिसरेक्शंस का प्रमोशन शुरू कर दिया है और प्रेस से मीटिंग के पहले दिन इस अंदाज में दिखायी दीं। प्रियंका इस तस्वीर के बाहर आने के बाद उर्फी जावेद भी मुंबई की सड़कों पर पैपराजी से घिरी दिखीं, जिसमें उन्होंने ऐसे की एक चोटी बांधी हुई थी। प्रियंका को चोटी में देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि उर्फी ने अब प्रियंका चोपड़ा को कॉपी करते हुए ब्रेड लुक अपनाया है

उर्फी न कुछ दिन पहले एक वीडियो ऐप पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पूर्व बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अंतरराष्ट्रीय सिंगर एक्टर रिहाना का मेट गाला लुक कॉपी करते हुए नजर आयी थीं। हालांकि, उर्फी ने रिहाना जैसा लुक अपनाने के लिए अपने बदन पर सिल्वर फॉइल लपेट ली थी। इस वीडियो के लिए उर्फी की खूब ट्रोलिंग हुई थी। इसीलिए, उर्फी को अब चोटी में देख यूजर्स को लगा कि उन्होंने अब प्रियंका चोपड़ा को कॉपी किया है। हालांकि, उर्फी इस बार चुप नहीं बैठीं और इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स की क्लास लगाय

उर्फी ने चोटी में अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा- यह फोटो 4 महीने पहले खींची गयी थी। मैं प्रियंका की कॉपी कैसे हो सकती हूं, जबकि मैं अपनी ही हेयरस्टाइल दोरहा रही हूं। फर्क इतना है कि मेरे बाल अब ज्यादा लम्बे हैं। बताइए कैसे? चोटी बांधना बहुत सामान्य बात है। अगर चोटी बांधकर रखना किसी को नकल करना है तो पूरी दुनिया गुनहगार है। उम्मीद है कि उर्फी के इस जवाब से उनके ट्रोल्स संतुष्ट होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति