‘रामायण’ की सीता ने शॉर्ट वनपीस ड्रेस में शेयर की बेहद ग्लैमरस तस्वीर, यूजर ने कहा- ‘माता ये क्या रूप धारण कर लिया आपने ..’

नई दिल्ली। टीवी का अबतक का सबसे चर्चित धार्मिकि सीरियल ‘रामायण’ आज भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। रामानंद सागर के इस शो के हर किरदार को दर्शक सिर आंखों पर बिठाते हैं। वहीं ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने इस रोल को अमर कर दिया। शो शुरू के साथ ही दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गईं हैं। वह अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरे पोस्ट कर फैंस के सरप्राइज देती हैं। इसी बीच दीपिका ने अपनी एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है। यहां देखें तस्वीर…

‘रामायण’ की सीता यानी दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह डार्क ब्राउन कलर की लॉन्ग शर्ट स्टाइल वनपीस ड्रेस पहने बेठ पर बैठी नजर आर रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में एक मल्टी कलर का स्कार्फ बांध रखा है। वहीं उनके हाई हील्स उनके इस पूरे लुक को काफी कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर में उनकी स्माइल वाकई काफी खूबसूरत दिख रही हैं। दीपिका की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो पर कमेंट कर लगातार फैंस दीपिका की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं अबतक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

jagran

इस तस्वीर में जहां कई फैंस दीपिका के ​इस रूप को देखकर खुश हैं। तो वहीं कई यूजर उनके इस लुक को देखकर हैरान है। एक यूजर ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘माता ये क्या रूप धारण कर लिया आपने माते।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हाये…मेरी परम सुंदरी।’

आपको बता दें कि ‘रामायण’ में सीता माता के किरदार के अलावा दीपिका ‘विक्रम और बेताल’, ‘लव-कुश’, ‘दादा-दादी की कहानी’, ‘द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ जैसे कई सीरियल के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन चुकी हैं। वहीं अब दीपिका जल्द ही सरोजनी नायडू की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति