ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

बिहार में 10वें दिन जाकर घटे कोरोना के एक्टिव केस, पटना में 3 तो दरभंगा में मिले 2 नए मरीज

पटनाः बिहार में पिछले दस दिनों से कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। वहीं अब जाकर बुधवार को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या में कमीहुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ दो जिलों में कुल मिलाकर पांच नए मरीज मिले हैं। पटना में तीन और दरभंगा में दो नए केस सामने आए हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में नए पांच केसों को मिलाकर अब कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 87 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 09 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मंगलवार से लेकर बुधवार के बीच बिहार में 1,60,264 लोगों की जांच की गई है। अब तक बिहार में 7,14,166 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज दरभंगा एयरपोर्ट पर कोरोना टीकाकरण स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे।

आपको बता दें कि बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के क्रम में मौत हो गई। 78 वर्षीय बुजुर्ग 28 नवंबर से एम्स में भर्ती थे और वे ब्लैक फंगस से भी पीड़‍ित थे। कोरोना से इस माह एम्स में यह तीसरी मौत है। इसके पूर्व दो दिसंबर को पटना के नेहरू नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। इसके पहले बोरिंग रोड निवासी 88 वर्षीय रिटायर्ड आइएएस अधिकारी की सांसें थम गई थीं। मुंबई से लौटने के बाद वे सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर एम्स में भर्ती हुए थे। वहीं, तीन दिन पूर्व आइजीआइएमएस में पटना के मानसपथ पटेल नगर की 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.