ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

शराबबंदी के बाद से अब तक कैमूर में जब्‍त किए गए 1739 वाहन, फिर भी नहीं रुक रही तस्‍करी

भभुआ। बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे कैमूर जिले में उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा शराबबंदी के बाद की गई छापेमारी में अब तक 1739 वाहन जब्त किए गए। अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग तथा पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अंग्रेजी शराब के साथ वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। जिसमें हर वर्ष करीब सैकड़ों वाहन जब्त होते रहे। कैमूर जिले में लगातार शराब को लेकर कार्रवाई चल रही है।  छापेमारी अभियान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में उत्पाद विभाग अंग्रेजी शराब के साथ ही चार पहिया वाहन पकड़े जा रहे हैं। जिसमें ट्रक सहित अन्य वाहन शामिल हैं। देसी शराब के साथ अक्सर दो पहिया वाहन ही जब्त हुए हैं। अंग्रेजी शराब के साथ ही ज्यादातर वाहन जब्त हुए। उत्पाद विभाग ने अब जब्त वाहनों की नीलामी भी करनी शुरू कर दी है। हर वर्ष जब्त वाहनों को दूसरे वर्ष ही नीलामी कर दी जाती है। इसके बाद भी दर्जनों वाहन अब भी नीलामी की प्रक्रिया में है।

चोरी की वाहनों का शराब तस्करी में होता है उपयोग

शराब की तस्करी में चोरी के वाहनों का भी तस्करों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसका खुलासा जब्त वाहनों के नंबर की जांच में यह बात सामने आई कि वाहनों पर अंकित नंबर फर्जी है। कई बार पुलिस ने ऐसे वाहन पकड़े हैं जिसके कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया जाता, उसके बाद नंबर के सत्यापन में चोरी की वाहन पकड़ा जाता है। जिसका शराब तस्करी में इस्तेमाल किया जाता है। लगातार वाहन जब्त होने के बाद शराब तस्करों ने चोरी की वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का धंधा शुरू कर दिया है

यह की गई कर्रवाई

पुलिस द्वारा वर्ष 2016 के अप्रैल माह से 30 नवंबर 2021 तक की गई कार्रवाई में 4257 अभियोग दर्ज किया गया है। जबकि 4591 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अंग्रेजी शराब 186893.590 लीटर व देसी 14731.840 लीटर बरामद की गई है। जबकि 1287 वाहनों को जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 1345 अभियोग दर्ज करते हुए 1617 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उत्पाद विभाग द्वारा 128811.020 लीटर अंग्रेजी व 3074.930 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। जबकि 446 वाहनों को जब्त किया गया है। जबकि दिसंबर माह में उत्पाद विभाग द्वारा सात अभियोग दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 5988.03 लीटर अंग्रेजी व 30 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। जबकि छह वाहनों को जब्त किया गया है।

अब तक 373 वाहनों की हुई है नीलामी

जिले के शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार चल रही कार्रवाई में शराब बरामद करते हुए वाहनों को जब्त किया जा रहा है। जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया भी समय-समय पर की जाती है। मद्य निषेध विभाग द्वारा 137 वाहनों की नीलामी की गई। जिससे 7487700 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि पुलिस द्वारा 236 वाहनों की नीलामी कर 18469500 रुपये का राजस्व प्राप्त किया। दोनों विभागों द्वारा कुल 373 वाहनों की नीलामी की गई। जिससे 25957200 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। यह नीलामी एक अप्रैल 2016 से 30.11.2021 तक के बीच की गई कार्रवाई में जब्त वाहनों की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.