ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

अब हाजीपुर में दुल्‍हन के कमरे की तलाशी, शराब की खोज में पटना से पहुंच गई उत्‍पाद विभाग की टीम

हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गए है। नई-नई हुई शादी के बाद नवदंपती के कमरे में शराब की तलाशी ली गई वह भी बिना महिला सिपाही के। इस दौरान सारे सामान को उधेड़ कर रख दिया। तीन मंजिला घर के कोने-कोने की तलाशी ली गई। जब कुछ नहीं मिला तो उत्‍पाद विभाग की टीम सॉरी बोलकर लौट गई। इस काम से परिवार के लोग सदमे में हैं। बता दें कि पिछले दिनों में पटना में हुई ऐसी ही एक घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।

सात दिन पहले हुई थी बेटे की शादी 

बताया जाता है कि बूटन भगत के बेटे राहुल की शादी एक सप्‍ताह पहले हुई थी। बुधवार देर शाम अचानक पटना से उत्‍पाद विभाग की टीम पहुंच गई। तीन म‍ंजिले घर में सभी धड़धड़ाते घुस गए। उनको देखकर परिवार के लोग अचानक सहम गए। पूछा तो कहा कि हम शराब चेक करने आए हैं। इसके बाद हर कमरे की तलाशी ली जाने लगी। नई नवेली दुल्‍हन के कमरे में भी हर सामान की तलाशी ली गई। राहुल की मां इस दौरान बेहोश हो गई। काफी देर तक जांच-पड़ताल चलती रही। इस दौरान कोई महिला कर्मी उनके साथ नहीं थी। इस दौरान आसपास के लोग जुट गए तो सभी को उत्‍पाद विभाग के लोगों ने वहां से भगा दिया। काफी पूछने पर पता चला कि दोपहर दो बजे शराब की पेटियां घर में उतारी गई है। इसकी सूचना किसी ने दी थी तब पुलिस के सहयोग से उत्‍पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

बिना महिला सिपाही के दुल्‍हन के कमरे में ली तलाशी 

घर के लोगों का कहना है कि अभी दुल्‍हन के आने की खुशी मना रहे थे लेकिन जिस तरह की कार्रवाई हुई है, समाज के लोग भी हमें सशंकित नजरों से देखने लगे हैं। उनका कहना था कि शराब की तलाशी लेनी ही थी तो महिला सिपाही और कर्मी साथ में रहतीं। दुल्हन पूजा कुमारी का कहना था कि बिना किसी वारंट के और महिला पुलिस के बिना उनके कमरे और घर की तलाशी ली गई। पूजा की सास शीला देवी ने कहा कि इस घटना से उनके सम्‍मान को ठेस पहुंचा है। वे बीमार हैं। इस घटना से वे काफी आहत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.