अब हाजीपुर में दुल्‍हन के कमरे की तलाशी, शराब की खोज में पटना से पहुंच गई उत्‍पाद विभाग की टीम

हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गए है। नई-नई हुई शादी के बाद नवदंपती के कमरे में शराब की तलाशी ली गई वह भी बिना महिला सिपाही के। इस दौरान सारे सामान को उधेड़ कर रख दिया। तीन मंजिला घर के कोने-कोने की तलाशी ली गई। जब कुछ नहीं मिला तो उत्‍पाद विभाग की टीम सॉरी बोलकर लौट गई। इस काम से परिवार के लोग सदमे में हैं। बता दें कि पिछले दिनों में पटना में हुई ऐसी ही एक घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।

सात दिन पहले हुई थी बेटे की शादी 

बताया जाता है कि बूटन भगत के बेटे राहुल की शादी एक सप्‍ताह पहले हुई थी। बुधवार देर शाम अचानक पटना से उत्‍पाद विभाग की टीम पहुंच गई। तीन म‍ंजिले घर में सभी धड़धड़ाते घुस गए। उनको देखकर परिवार के लोग अचानक सहम गए। पूछा तो कहा कि हम शराब चेक करने आए हैं। इसके बाद हर कमरे की तलाशी ली जाने लगी। नई नवेली दुल्‍हन के कमरे में भी हर सामान की तलाशी ली गई। राहुल की मां इस दौरान बेहोश हो गई। काफी देर तक जांच-पड़ताल चलती रही। इस दौरान कोई महिला कर्मी उनके साथ नहीं थी। इस दौरान आसपास के लोग जुट गए तो सभी को उत्‍पाद विभाग के लोगों ने वहां से भगा दिया। काफी पूछने पर पता चला कि दोपहर दो बजे शराब की पेटियां घर में उतारी गई है। इसकी सूचना किसी ने दी थी तब पुलिस के सहयोग से उत्‍पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

बिना महिला सिपाही के दुल्‍हन के कमरे में ली तलाशी 

घर के लोगों का कहना है कि अभी दुल्‍हन के आने की खुशी मना रहे थे लेकिन जिस तरह की कार्रवाई हुई है, समाज के लोग भी हमें सशंकित नजरों से देखने लगे हैं। उनका कहना था कि शराब की तलाशी लेनी ही थी तो महिला सिपाही और कर्मी साथ में रहतीं। दुल्हन पूजा कुमारी का कहना था कि बिना किसी वारंट के और महिला पुलिस के बिना उनके कमरे और घर की तलाशी ली गई। पूजा की सास शीला देवी ने कहा कि इस घटना से उनके सम्‍मान को ठेस पहुंचा है। वे बीमार हैं। इस घटना से वे काफी आहत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज