दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, आइटीओ के पास आटो पर पलटा कंटेनर; 4 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आइटीओ क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। घटनाक्रम के मुताबिक, शनिवार सुबह कंटेनर के आटो रिक्शा पर पलटने के चलते चालक और 3 सवारियों के मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक और हेल्डर फरार हो गए। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह आइटीओ के बेहद करीब इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास अनियंत्रित होकर एक कंटेनर आटो रिक्शा पर पलट गया। इसके चलते आटो में बैठी तीन सवारियों व चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक अपने हेल्पर के साथ फरार हो गया। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा इतनी तेज गति से हुआ कि आटो में सवार लोगों को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही वे कंटेनर के नीचे दब गए।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान केआर यादव के रूप में हुई, जो परिवार के साथ  शात्री पार्क (दिल्ली) में रहता था। वहीं, आटो में मौजूद जय किशोर की भी मौत हुई, जिसे ड्राइवर केआर यादव का भतीजा बताया जा रहा है। इसके अलावा, दो अन्य जान गंवाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

उधर, पूछताछ में कंटेनर मालिक जितेंद्र ने बताया कि चावल से लदा ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था। वहीं, कंटेनर मालिक ने हादस के बाबत किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, चालक व हेल्पर भी फरार है।

गौरतलब है कि फरवरी, 2019 में भीषण हादसे में कई लोग घायल हुए थे। हादसे के तहत डीटीसी की लो फ्लोर बस व ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई थी। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक बस से भिड़ गया और ट्रक ड्राइवर सीट में ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा भी सुबह करीब 3 बजे आइटीओ फ्लाइओवर के पास हुआ था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान