नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दो नई टीमें अपना जलवा दिखाती नजर आने वाली है जिसमें एक लखनऊ की टीम भी होगी। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बिल्ड करना शुरू कर दिया है और इस कड़ी में गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। इससे ठीक पहले यानी शुक्रवार को इस फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को हेड कोच के पद पर नियुक्त किया था। गौतम गंभीर आइपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन भी बनाया था। वहीं बतौर बल्लेबाज भी गौतम गंभीर का आइपीएल में काफी अच्छा रिकार्ड रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.