ब्रेकिंग
सलकनपुर में टैक्सी का हुआ ब्रेक फेल, बिजली के खंभे से टकराई... 5 श्रद्धालु हो गए घायल दो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट में गुप्ती मारकर कर दी उसकी हत्या संसद में प्रियंका गांधी की एंट्री, कांग्रेस की सियासत में क्या-क्या बदलेगा? संभलः सर्वे के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति, निचली अदालत को एक्शन न लेने का आदेश दुनिया में झलक रही भारतीय संस्कृति… PM मोदी ने शेयर किया अनेक देशों में स्वागत का वीडियो 1700 मकानों में आई दरारें, दहशत में घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग! दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच

कपड़े, मोबाइल खरीदने के लिए पहली बार की चोरी… नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

सिवनी: जिले की लखनादौन पुलिस ने सूने घर पर चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जेवरात, नकद रुपये समेत अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि तीनों पहली बार ही पकड़ लिए गए हैं। तीनों आरोपितों के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों ने अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

अपने परिवार सहित उपचार कराने जबलपुर गया था

लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया है कि 22 सितंबर को समनापुर गांव निवासी अभिलाष साहू पुत्र बसंत कुमार साहू ने घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि 19 सितंबर को वह अपने परिवार सहित उपचार कराने जबलपुर गया था।

घर वापस आया तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था

22 सितंबर को अपने घर वापस आया तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का लाकर टूटा खुला हुआ था। बैंक पासबुक, चेक बुक, आधार कार्ड, सोने चांदी के जेवरात व दुकान का केश काउंटर चैक किया तो नकदी 40 हजार रुपये कुल कीमती 95 हजार रुपये को नहीं थे।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपित

पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित कर संभावित स्थानों की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। वहीं संदेह के आधार पर समनापुर गांव निवासी विक्की उर्फ ललित पुत्र वीरेन्द्र यादव 22, कपिल यादव पुत्र कैलाश यादव 25 व एक अन्य नाबालिग बालक से पूछताछ की गई। इसमें तीनों ने चोरी करना स्वीकर किया।

नकदी रुपये व जेवरात बरामद किए गए

तीनों के कब्जे से चोरी गए नकदी रुपये व जेवरात बरामद किए गए। चोरों को पकड़ने में निरीक्षक केपी धुर्वे, उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक नवनीत पांडेय, धनेश्वर यादव, होमेश्वर गायकवाड, सूरज मेहरा, संदीप उईके, ओमप्रकाश धुर्वे, प्रियंक तिवारी का योगदान रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.