घायल ग्रामीण चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत

जमुई : शुक्रवार की देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने खैरा प्रखंड के चौकीटांड़ गांव के नदी के समीप ग्रामीण चिकित्सक मु. यहिया अंसारी को गोली मार दी थी। इस के बाद गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर किया गया था। जहां एक निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वजन पीएमसीएच ले गए। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को जमुई लाया गया। ग्रामीण चिकित्सक मु. यहिया अंसारी की मौत की खबर आते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शुक्रवार की शाम ग्रामीण चिकित्सक मु. यहिया अंसारी किसी का इलाज कर नदी पार कर बाइक से अपने घर आ रहे थे तभी नदी किनारे पहले से घात लगाए नकाबपोश बाइक सवार दो युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जब तक लोग पहुंचते तब तक अपराधी बाइक से फरार हो गए। फिलहाल, अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है। जमुई में पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच नहीं रहा। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पिछले माह एक सप्ताह के अंदर सिकंदरा में नवनिर्वाचित मुखिया सहित दो और लक्ष्मीपुर में एक की हत्या गोली मार कर दी गई थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान