देश में ओमिक्रॉन के खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। नए मामलों में वृद्धि होने के चलते चिंता बढ़ने लगी है। इसी बीच महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 6 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद आकंड़ा बढ़कर 54 पहुंच गया है। वहीं, देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन अपने पैर पसार चुका है। नए वैरिएंट के कुल मामले 153 पहुंच गए हैं।
किस राज्य में कहां कितने केस
- दिल्ली: 22
- उत्तर प्रदेश: 02
- राजस्थान: 17
- गुजरात: 09
- चंडीगढ़: 01
- कर्नाटक: 14
- महाराष्ट्र: 54
- तमिलनाडु: 01
- केरल: 11
- पश्चिम बंगाल: 01
- तेलंगाना: 20
- आंध्र प्रदेश: 01
वहीं, इससे पहले ब्रिटेन से हाल में गुजरात आया 45 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय और एक किशोर कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन से 15 दिसंबर को आने के बाद प्रवासी भारतीय की यहां अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर RT-PCR जांच की गई थी, जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.