कंगना रनोट की फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस दिन आएगी फिल्म

नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर देश के समसमायिक मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त करती रहती हैं। साथ ही अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। अब खबरें आ रही हैं कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया है।

बदली धाकड़ की रिलीज डेट

पिंकवाली की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म की रिलीज डेट को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है। ये फिल्म 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब धाकड़ 20 मई, 2022 में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि कंगना की ये फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और लाल सिंह चड्ढा से एक हफ्ते पहले रिलीज होने वाली थी। तो फिल्म निर्माताओं को उम्मीद थी कि फिल्म को उतने दर्शक नही मिलेंगे। जितने मिलने चाहिए। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने के पीछे की वजहों का खुलासा नही किया है।

एजेंट अग्नि के किरदार में आएंगी नजर

इस फिल्म में कंगना रनोट एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कंगना धमाकेदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल रुदवीर के किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अर्जुन और कंगना के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम रोल प्ले कर रही हैं।

कंगना रनोट की आने वाली फिल्में

बात अगर कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो वो बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में कंगना एक भारतीय वायु सेना के आधिकारी के मुख्य किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है। इसके अलावा कंगना रनोट सीता, धाकड़ और इमली में भी लीड किरदार में नजर आने वाली हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान