उर्फी जावेद ने मुस्लिम लड़के से शादी न करने की वजह का किया खुलासा, कहा- ‘सबसे ज्यादा अभद्र…’

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा रह चुकी टीवी एक्ट्रसे उर्फी जावेद इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनीं हुई हैं। उर्फी न सिर्फ अपने कपड़ों को लेकर बल्कि अपने बयानों के चलते भी काफी सुर्खियों बटोरती नजर आ रही हैं। वहीं इन दिनों वह लगातार ट्रोल्स के निशान पर भी आ रही हैं। इसी बीच अब उर्फी का एक नया बयान चर्चा में आ गई हैं। इस बार उर्फी ने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

विवादों में घिरी रहने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में ‘इंडिया टुडे डॉट इन’ को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक और हॉट तस्वीरों पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी रिएक्शन देते हुए कहा, ‘वह कभी भी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी। मैं एक मुस्लिम लड़की हूं। मुझे सोशल मीडिया पर मेरी पोस्ट पर ज्यादातर अभद्र कमेंट मुस्लिम लोगों के होते हैं।’

उर्फी ने आगे कहा, ‘उन लोगों का मानना है कि मैं इस्लाम धर्म की छवि खराब कर रही हूं। वो लोग मुझसे नफरत करते हैं। मुस्लिम पुरुष चाहते हैं कि उनकी महिलाएं एक खास तरीके से व्यवहार करें। वे समुदाय की सभी महिलाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं मैं इस वजह से इस्लाम को नहीं मानती।’

उर्फी जावेद कहती हैं, ‘मुझे ट्रोल करने के पीछे उनका बस यही वजह है कि मैं मुस्लिम की तरह व्यहवार नहीं करती हूं जैसा वो लोग मेरे से अपने धर्म के अनुसार उम्मीद करते हैं।’ वहीं बात रही शादी की तो मैं कभी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहें शादी कर लें।’

इसके साथ ही उर्फी ने इंटरव्यू में कहा, ‘किसी को भी धर्म को मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। हर किसी को अपने हिसाब से धर्म चुनने और उसे फॉलो करने की आजादी और अधिकार है। ताकि वह अपने अनुसार धर्म को चुन सकें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर