मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य तेजी से जारी, छोटे-छोटे भागों में बांटकर हो रहा काम

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) में सामरिक द्दष्टिकोण से महत्वपूर्ण 211 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और इसके 47 किलोमीटर लंबे हिस्से का कार्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल में नई लाईन, दोहरीकरण समेत कई महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं पर तीव्रगति से कार्य जारी है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में मुजफ्फरपुर-सगौली एवं सगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना (101 किलोमीटर) पर लगभग 1186 करोड़ रुपए तथा सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना (110 किलोमीटर) पर लगभग 1216 करोड़ रुपए के व्यय होने का अनुमान है।

राजेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले में पड़ने वाले 110 किलोमीटर लंबे सुगौली- वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना को सात छोटे-छोटे भागों में बांटकर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आठ किलोमीटर लंबे चमुआ-हरिनगर, 11 किलोमीटर लंबे साठी- नरकटियागंज तथा 12 किलोमीटर लंबे सगौली-मझौलिया रेलखंड का दोहरीकरण कार्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है जबकि शेष चार खंडों का भी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति