पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर हम सचेत हैं। 1.75 लाख से ज्यादा टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हम लगातार संपर्क में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी, सरकार सतर्क है। हर दिन 1.75 लाख से अधिक कोविड परीक्षण हो रहे है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है।