सुपौल में तलाशी के दौरान बाइक सवार से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद, 2 धंधेबाज गिरफ्तार

सुपौलः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल-भारत सीमा के निकट पर सीमा स्तम्भ संख्या 203/1 के निकट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी (45वीं बटालियन) आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/3 के समीप से कुछ लोग नेपाल प्रभाग से शराब की तस्करी करने वाले हैं। जानकारी के आधार पर सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार पलारिया के नेतृत्व में गश्ती दल का गठन कर चिन्हित स्थान के लिए उन्हें रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के उपरांत गश्ती दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक बोरी लिए मोटर साइकिल से नेपाल प्रभाग से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। संदेह के आधार पर उनको रोककर तलाशी ली गई।

आलोक कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 90 बोतल नेपाली शराब पाया गया। इसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर बीरपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान प्रदीप कुमार रान (सुपौल) और शिव कुमार मंडल (नेपाल) के रूप में की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर