निजी लाभ के लिए भ्रष्टाचारियों को खबर देते थे EOU के दो इंस्पेक्टर, हुए निलंबित

पटनाः बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के दो निरीक्षकों को निजी लाभ के लिए गोपनीयता भंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को दो निरीक्षकों- ललन कुमार और नसीम अहमद निलंबित कर दिया गया क्योंकि उनका आचरण सही नहीं था। दोनों निजी लाभ के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कथित रूप से बाहर के लोगों के साथ साझाकर गोपनीयता भंग कर रहे थे।

पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के एक आवास पर बीती रात ढाई बजे तक चली तलाशी का विवरण देते हुए खान ने बताया कि उनके फ्लैट से पुराने 500 और एक हजार रुपए के 50000 रुपये बरामद किया गया। इस मामले में एक अलग मामला दर्ज किया जाएगा। कुमार के विभिन्न ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी शुरू की गई थी। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मृत्युंजय के फ्लैट से गोलियों के साथ एक लाइसेंसधारी पिस्तौल, आभूषण, बैंक दस्तावेज आदि भी बरामद किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान