दिशा पाटनी ने ‘योद्धा’ सेट से शेयर की अपनी टीम के साथ तस्वीर, कहा- ‘योद्धा का इंतजार नहीं हो रहा है’

नई दिल्ली। एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने लुक को फिटनेस के चलते फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर आपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने फिल्म योद्धा के सेट से एक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अभिनेता, निर्देशक और फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं।

‘योद्धा’ टीम का किया धन्यवाद

सोमवार को अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर योद्धा के सेट से तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वो को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म निर्देशक के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर एक ग्रुप फोटो है, जिसमें अभिनेत्री फिल्म में अपने टीम मेंबर्स के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिशा ने लिखा, धन्यवाद मेरी सबसे प्यारी टीम, आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार था। योद्धा के रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है। वहीं अभिनेत्री ने रविवार को योद्धा के सेट से एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने योद्धा में अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस वीडियो में वो एक अंग्रेजी गाने पर थिरकती हुई दिख रही हैं।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही पहली एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना की ये फिल्म अगले साल 11 नबंवर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में अभिनेता जॉन अब्रहम, अर्जुन कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके अलावा फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन का सीक्वल है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर