सारणः पिछले एक हफ्ते से गायब था 20 वर्षीय युवक, अब इस हालत में मिली लाश

छपराः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर एनसीसी गली रोड निवासी हरदेव साह का 20 वर्षीय पुत्र संदीप साह एक सप्ताह से अपने घर से गायब था। इसके बाद उसके परिजनों ने इस मामले में एक लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराई थी। आज स्थानीय लोगों ने एक दुकान से दुर्गंध निकलने की बात नगर थाना पुलिस को दी।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर उठा कर जब देखा तो वहां दुकान की छत से संदीप साह का लटका हुआ शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर