छपराः बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। उत्पाद विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात चितरसेनपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान ट्रक पर लदी अरूणाचल प्रदेश निर्मित 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। सूत्रों ने बताया कि मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.