बिहार में तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, गया और पटना में एक दिन में मिल गए इतने संक्रमित

पटना।  बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को गया जिले में छह महिलाओं समेत 50 लोगों की पाजिटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट ने स्वास्थ्य महकमे को सकते में डाल दिया है। मंगलवार को 19 संक्रमित मिले थे। जिले भर से इस दिसंबर में अब तक 102 पाजिटिव की पहचान हो चुकी है। राजधानीQ पटना में दो बच्चों समेत 26 नए संक्रमित मिले हैं। नवादा में उत्पाद विभाग के एएसआइ समेत चार संक्रमित मिले हैं। चंदौती स्थित संयुक्त कृषि भवन में कई कर्मी संक्रमित हो गए हैं। आत्मा के अलावा संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में काम करने वाले आधा दर्जन कर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यहां अभी दर्जन भर कर्मी सर्दी-जुकाम की समस्या से परेशान हैं। मगध मेडिकल अस्पताल में चिकित्सक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं। बुधवार को दो स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

दिल्ली से लौटे दो के सैंपल में मिला संक्रमण

बुधवार को जिन लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें कई ने गया से बाहर की यात्रा की है। बेलागंज के एक 12 साल के किशोर व मगध कालोनी रोड नंबर 15 का 26 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटकर गया आया था। कोबरा बटालियन कैंप में भी 31 साल के युवक की रिपोर्ट पाजिटिव है। उधर, नवादा जिले में लगातार दूसरे दिन नए केस सामने आए हैं। सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें उत्पाद विभाग के एएसआइ भी हैं। काशीचक प्रखंड के डेढ़गांव और भवानी बिगहा में एक-एक केस मिलने के बाद कुल 60 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। रिपोर्ट आने का इंतजार है।

  • बिहार में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, गया में 50 और पटना में 26 नए संक्रमित मिले
  • गया में छह महिलाओं समेत 50 की आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि
  • पटना में दो बच्चों समेत 26 नए शिकार
  • नवादा में उत्पाद विभाग के एएसआइ समेत चार संक्रमित 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान