ओमिक्रोन वैरिएंट की आशंका, लखनऊ में नए वर्ष से बिना मास्क घूमने पर डीएम ने की सख्ती

लखनऊ।  ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार अगर इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में प्रशासन पाबंदियों का दायरा कुछ और बढ़ा सकता है। नए साल को लेकर प्रशासन पहले ही गाइड लाइन जारी कर चुका है। अब डीएम का निर्देश है कि बिना मास्क बाजार में कोई प्रवेश नहीं करे। बिना मास्क दिखने पर दुकानदार का भी चालान कटे। राजधानी में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन ने होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी बढ़ाने और घरों के बाहर पोस्टर चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने रात ग्यारह बजे के बाद किसी तरह पार्टियों और अन्य दूसरी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया है।

आबकारी और खाद्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रेस्टोरेंट, माल, बार और रिसोर्ट में जहां पर भी रात ग्यारह बजे के बाद गतिविधियां पाई जाएं वहां पर सख्त कार्रवाई की जाए। निर्धारित समय के बाद किसी तरह के संचालन की अनुमति नहीं होगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर संक्रमण और फैला तो फिर कर्फ्यू का समय और बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि बाजारों, सिनेमाघरों और माल के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक समारोहों में व्यक्तियों की संख्या भी घटाई जा सकती है। अभी तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में बंद जगह पर अधिकतम एक समय पर दो सौ और खुले स्थान पर क्षमता का पचास प्रतिशत की अनुमति है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजारों में लगातार निगरानी करें और जहां पर भी दुकानों में बिना मास्क के लोग मिलें तो दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई करें। बिना मास्क के किसी को भी बाजारों में प्रवेश नहीं करने दें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज