भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में 25 दिसंबर की रात करीब नौ बजे शराब की दुकान के सामने खून से लथपथ मिले युवक को किसी ने गले पर चाकू मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आने के बाद गुरुवार रात को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है
मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि हेमंत पुत्र स्व. किशोर शर्मा (27), मकान नंबर-197, पटेल नगर में परिवार के साथ रहता था। उसके पिता की एक वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। परिवार में उसकी मां ऊषा देवी, छोटा भाई मोहित (17) और एक बहन है। हेमंत परिवार में सबसे बड़ा था। फिलहाल बेरोजगार चल रहा हेमंत शराब पीने का आदी थी। 25 दिसंबर की रात नौ बजे डायल-100 पर किसी ने सम्राट होटल के पास शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे एक युवक के पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
प्राथमिक उपचार के बाद हेमंत को घर ले आए थे स्वजन
घटना की सूचना मिलने पर हेमंत के स्वजन हमीदिया अस्पताल पहुंच गए थे। वे लोग प्राथमिक उपचार कराने के बाद हेमंत को घर ले आए थे। रात में किसी समय हेमंत की मौत हो गई थी। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। टीआइ पंवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हेमंत के गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। वह चोट हेमंत की मौत का कारण बन गई थी। इस आधार पर गुरुवार रात अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि शराब पीने के दौरान हेमंत का दो युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.