ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

भाजपा नेता ने कहा- मुझे गोली मारने के पीछे बड़ा खेल, नालंदा में हुई थी वारदात

हिलसा नालंदा: हिलसा में गुरुवार की सुबह भाजपा नेता संजय सागर की हालत इलाज के बाद समान्य बनी हुई है। वे खतरे से बाहर हैं। पटना में इलाजरत हैं। सागर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने वाले मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। स्टेशन रोड में मेरी कोई दुकान भी नहीं है। आशंका है कि घटना के पीछे बहुत बड़ा खेल खेला गया है। किसी के बहकावे पर आरोपित ने मुझे गोली मारी है। इधर, मामले को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। दारोगा सुनील कुमार राजवंशी पीएमसीएच पहुंचकर जख्मी भाजपा नेता संजय सागर से फर्द बयान लिया। उन्होने  अरविंद कुमार, राजेश कुमार उर्फ लोढा व मुन्ना कुमार को नामजद आरोपित किया है। आरोपी तीनों सगे भाई हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपित अरविंद कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव प्रकाश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, भाजपा नेता ब्रज लाला प्रसाद यादव, विनोद कुमार, राजेश कुमार जायसवाल व बबलू जायसवाल ने वारदात की विज्ञानी तरीके से जांच कराए जाने की मांग की है। नेताओं को आशंका है कि वारदात में शामिल पर्दे के पीछे के लोग बच सकते हैं। विज्ञानी तरीके से जांच में कोई दोषी नहीं बचेगा।

दुकान के पास से कब्जा हटाने के विवाद में मारी गोली

आरोपित मिठाई दुकानदार की दुकान पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद की बात कही जा रही है। तीन महीना पहले इसको लेकर मारपीट हुई थी। इसके प्रतिशोध में मिठाई दुकानदार ने भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मार दी। चिंताजनक स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि भाजपा नेता खतरे से बाहर हैं।

कब्जा हटाने को जारी हो चुका है नोटिस

स्टेशन रोड हिलसा में रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने को लेकर विभाग ने कुछ दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया था। इस नोटिस पर दुकानदारों ने रेलवे विभाग से लड़ाई लड़ने के लिए धर्मशाला में बैठक की थी। आर-पार की लड़ाई की रणनीति तय की गई थी। निर्णय लिया गया था कि दुकान के सामने रोड पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं करेगा। रेलवे की गाड़ियों को आने-जाने में किसी प्रकार का कठिनाई ना हो। हिलसा शहर के दुर्गा स्थान निवासी सुरेश हलवाई के पुत्र अरविंद हलवाई ने अपनी दुकान के सामने सड़क पर कब्जा कर रखा था। कुछ दुकानदारों ने अरविंद को इसे हटा लेने को कहा था। दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मारपीट के बाद प्रतिशोध में अरविंद कुमार ने कला एवं संस्कृति के जिला प्रकोष्ठ संयोजक संजय सागर की हत्या करने की नीयत से गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे पीठ में गोली मार दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.