ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

काम से फुर्सत मिली तो आम आदमियों के बीच पान खाने पहुंचे गृहमंत्री, देखिए नरोत्तम मिश्रा का निराला अंदाज

डबरा: कहते हैं कि जब व्यक्ति बुलंदियों के ऊंचे शिखर पर पहुंच जाता है तो फिर नीचे वालों को देखना छोड़ देता है। लेकिन मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। प्रदेश की जिम्मेदारियों से व्यस्त रहने वाले नरोत्तम को जब फुर्सत मिली तो वे अपने दोस्त यारों के बीच पहुंच गए, और डबरा के सराफा बाजार में कल्लू पान भंडार में आम आदमियों की तरह पहुंचकर दोस्तों के साथ पान खाया। इस बीच वहां मौजूद लोग दंग रह गए कि गृहमंत्री उनके बीच आम आदमी की तरह पान खा रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा को देखकर कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। अब मौका नए साल का है तो लोगों ने इसी पल का फायदा उठाते हुए गृहमंत्री के साथ जमकर सेल्फियां ली। वहां मौजूद लोगों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसी बीच कल्लू पान भंडार के संचालक ने भी उन्हें पान खिला कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कुछ देर बात पान खाकर नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया चले गए।

बता दें कि इससे पहले भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आम आदमियों के बीच आम आदमी की तरह बैठकर पान खा चुके हैं। नरोत्तम मिश्रा का ये अंदाज जिसने भी देखा वो यकीन नहीं कर पा रहा था कि वे जिनके साथ पान खा रहे हैं वे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.