मां मेरा क्या कसूर था? ये सवाल है एक दिन की बच्ची का जिसे कलयुगी मां ने झाड़ियों में फेंक दिया

इंदौर: इंदौर शहर जहां एक तरफ नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। वही 31 फ़स्ट की रात एक निर्दयी मां ने अपने दिल के टुकड़े एक दिन की बच्ची को लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर की झाड़ियों फेंक कर फरार हो गईं। पड़ोस के रहने वाले दो भाइयों की सूझबूझ से एक दिन की नवजात बच्ची को एक नया जीवन मिला। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में है। वही पुलिस अब इस बच्ची की निर्दयी मां की तलाश कर रही है।

घोर कलयुग…एक दिन की बच्ची को निर्दयी मां ने फेंका झाड़ियो में…100 डायल के आरक्षकों की सूझबूझ से बची बच्ची की जान…दरसअल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर के पास झाड़ियों में एक दिन की नवजात बच्ची के रोने की आवाज लगातार आ रही थी। वही उधर से गुजर रहे दो युवकों ने जब नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो झाड़ियों में एक नवजात बच्ची जिसकी उम्र मुश्किल से 1 दिन की ही रही होगी।

युवक ने जब पास में जाकर देखा तो इतनी ठंड में नवजात बच्ची जिसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और बच्ची के शरीर के ऊपर एक फूलों की माला चढ़ी हुई थी। संभवतः निर्दयी मां ने नवजात को मरी हुई समझ कर झाड़ियों में फेंका होगा। वही दोनों भाइयों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। डायल 100 के दोनों आरक्षकों के साथ मिलकर दोनों युवकों ने नवजात को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां नवजात बच्ची का डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है। लसूड़िया पुलिस अब नवजात के परिजनों की तलाश कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति