बिलासपुर। छुट्टी मनाने के लिए गृहग्राम सूरजपुर गईं स्टार्फ नर्स के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पार कर दिए। साथ ही कैमरा और लेपटाप भी ले गए। वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसकी शिकायत उन्होंने बिल्हा थाने में की है। दो दिन जांच के बाद बिल्हा पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
सूरजपुर में रहने वाली संध्या कुजूर बिल्हा के पीएचसी में स्टाफ नर्स हैं। वे बिल्हा के वार्ड नंबर एक में किराए के मकान में रहती हैं। 26 दिसंबर को वे छुट्टी पर अपने गृहग्राम सूरजपुर चली गईं। इस दौरान उनके मकान में ताला लगा था। 29 दिसंबर की शाम छह बजे वे परिवार के साथ वापस लौटीं। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में सामान बिखरा हुआ था।
कमरे में रखी आलमारी से सोने के कंगन,कान की बाली, मंगल सूत्र, चांदी का सिक्का, अंगुठी, सोने का हार, लाकेट, पांच जोड़ी चांदी का पायल, बिछीया, लेपटाप, कैमरा, कांसे की थाली, गुंडी, जमीन के दस्तावेज और उनके कार की चाबी गायब थी। उन्होंने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। दो दिन तक शिकायत पर जांच के बाद रविवार को पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के नशेड़ियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही कुछ संदेहियों को थाने लेकर आई है। इनसे पूछताछ में चोरों का सुराग नहीं मिला है। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.