स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़कर जेवर और बर्तन ले गए चोर

बिलासपुर। छुट्टी मनाने के लिए गृहग्राम सूरजपुर गईं स्टार्फ नर्स के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पार कर दिए। साथ ही कैमरा और लेपटाप भी ले गए। वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसकी शिकायत उन्होंने बिल्हा थाने में की है। दो दिन जांच के बाद बिल्हा पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
सूरजपुर में रहने वाली संध्या कुजूर बिल्हा के पीएचसी में स्टाफ नर्स हैं। वे बिल्हा के वार्ड नंबर एक में किराए के मकान में रहती हैं। 26 दिसंबर को वे छुट्टी पर अपने गृहग्राम सूरजपुर चली गईं। इस दौरान उनके मकान में ताला लगा था। 29 दिसंबर की शाम छह बजे वे परिवार के साथ वापस लौटीं। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में सामान बिखरा हुआ था।
कमरे में रखी आलमारी से सोने के कंगन,कान की बाली, मंगल सूत्र, चांदी का सिक्का, अंगुठी, सोने का हार, लाकेट, पांच जोड़ी चांदी का पायल, बिछीया, लेपटाप, कैमरा, कांसे की थाली, गुंडी, जमीन के दस्तावेज और उनके कार की चाबी गायब थी। उन्होंने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। दो दिन तक शिकायत पर जांच के बाद रविवार को पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के नशेड़ियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही कुछ संदेहियों को थाने लेकर आई है। इनसे पूछताछ में चोरों का सुराग नहीं मिला है। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए जा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज