पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नए वर्ष के पहले दिन 10 हजार करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि किसान उनके लिए सर्वोपरि है।
सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि साल के पहले दिन किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त के तौर पर 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ 351 किसान उत्पादक संगठनों के लिए 14 करोड़ से अधिक राशि का इक्विटी अनुदान जारी किया गया। इससे 1.24 लाख किसानों को लाभ होगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 60 फीसद तक वृद्धि, गेहूं की रिकॉर्ड खरीद और उर्वरक पर भारी सब्सिडी देकर हमेशा अन्नदाता का सबसे ज्यादा ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने किसानों की 50,000 करोड़ की कर्ज माफी का ढिंढोरा खूब पीटा, जबकि उसका लाभ सभी किसानों को नहीं मिल सका था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.