एक और कालीचरण! अब MP के इस प्रसिद्ध कथावाचक ने महात्मा गांधी पर की गलत टिप्पणी

नरसिंहपुर: कालीचरण के बाद अब मध्य प्रदेश में कथावाचक तरुण मुरारी ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नरसिंहपुर में कथा वाचन में उन्होंने गांधी को देशद्रोही बताया। उन्होंने कहा कि करमचंद गांधी ने राष्ट्र के दो टुकड़े किए हैं। वह न तो महात्मा हैं और न राष्ट्रपिता। मामला गर्माने के बाद उन पर कांग्रेस ने SP से शिकायत की। जांच के बाद स्टेशन थाने में कथावाचक पर केस किया गया है। इसके बाद मुरारी ने माफी मांग ली।

राष्ट्रपिता को बताया देशद्रोही
कथावाचक नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कहा- पहला तो यह असत्य बोला जा रहा है – महात्मा। वो कोई महात्मा नहीं है। दूसरा असत्य बोला जा रहा है- राष्ट्रपिता। वो राष्ट्रपिता नहीं है। इस विषय में RTI (सूचना का अधिकार) से जानकारी ली जा सकती है। इस राष्ट्र को दो नेशन की थ्योरी देने वाला कोई व्यक्ति है तो वो है करमचंद गांधी है, जिसने इस भारत के दो टुकड़े किए। जो राष्ट्र के दो टुकड़े करे, वो पिता कैसे। हम इसका घोर विरोध करते हैं। यह व्यक्ति न तो महात्मा है, न राष्ट्रपिता है। मेरी नजर में देशद्रोही है।

FIR दर्ज होते ही बैकफुट पर आए संत, मांगी माफी
तरुण मुरारी का वीडियो वायरल होते ही विरोध शुरु हो गया। उन पर कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। केस दर्ज होते ही तरुण मुरारी बैकफुट पर आ गए और उन्होंने माफी मांग ली। कथावाचक ने कहा कि मुझे यह नहीं बोलना चाहिए था। राष्ट्रपिता का अपमान करना मकसद नहीं था। उनके बारे में तो पूरा देश जानता है।

छात्र से अप्राकृतिक कृत्य का लग चुका है आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले तरुण मुरारी पर एक युवक से आप्राकृतिक कृत्य का आरोप लग चुका है। उस पर 6 मार्च 2017 में राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाने में 12वीं के छात्र ने मामला दर्ज कराया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति