मुंगेर सांसद ललन सिंह के लिए किया गया यज्ञ, जदयू कार्यकर्ताओं ने की कामना- जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष हो जाएं स्वस्थ

मुंगेर: कोरोना की चपेट में आए मुंगेर सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की मंगलकामना कार्यकर्ताओं ने की है। बुधवार को जदयू युवा नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माता चंडिका स्थान में पूजा अर्चना और हवन किया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी होम आइसोलेट में हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ता काफी मायूस है। सभी उनके लगातार स्वास्थ्य होने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके संपर्क में आए सभी कार्यकर्ताओं को भी कोरोना जांच की अपील की है।

हवन में मुख्य रूप से शामिल युवा जदयू नेता मनीष कुमार, विकास कुमार प्रणव सिंह विश्वजीत कुमार गौतम कुमार चंडिका स्थान के पुजारी नंदन बाबा आदि सभी लोगो ने प्राथना की विक्की कुमार ने कहा की जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुंगेर सांसद जल्द स्वस्थ होकर हम लोगो के बीच आएंगे।

डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार में बुधवार को दोनों डिप्टी सीएम ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि वे कोरोना संक्रमित हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होम आइसोलेट हो रहे हैं। मेरे संपर्क में आए लोग अपनी जांच अवश्य कराएं। मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

बिहार में नाइट कर्फ्यू

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े फैसले ले लिए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक स्थगित कर दिया है। 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए निर्देश…

  • बिहारभर में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें।
  • इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।
  • रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
  • 9वीं से 12वीं की कक्षा आधी उपस्थिति के साथ चलेंगी।
  • 8वीं तक के कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
  • सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे।
  • बाहरी लोगों के ऑफिस में आने पर पाबंदी रहेगी।
  • सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
  • मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब बंद रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर