भाजपा ने की क्रास वोटिंग: भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के नीरज पाल बने महापौर, बंटी गिरवर साहू सभापति

भिलाई। निगम भिलाई में कांग्रेस के नीरज पाल महापौर बन गए। वहीं सभापति की कमान कांग्रेस के बंटी गिरवर साहू को दी गई। महापौर व सभापति के लिए जबरदस्त घमासान चला। कांग्रेस में नीरज पाल और बंटी साहू के नाम पर सहमति बनी। शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों को पास के होटल ले जाया गया। इधर नीरज पाल का नाम आते ही कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा सिंह ने बवाल मचा दिया।

उनका कहना था कि भिलाई निगम सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है तो सामान्य वर्ग को मौका दिया जाए। पिछली बार भी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित महापौर में ओबीसी वर्ग से टिकट दिया गया। इस बार भी वही हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि सामान्य वर्ग कहां जाए? नीरज पाल का नाम आने से नाराज सुभद्रा सिंह ने महापौर के लिए नामांकन भी भर दिया था। बाद में उन्होंने वापस ले लिया।

महापौर के लिए भाजपा से महेश वर्मा ने तथा सभापति के लिए श्याम सुंदर राव के नाम को सर्व सहमति दी थी। पूरे समय भाजपा पार्षदों को संगठन ने एकजुट रखा था। वहीं एक निर्दलीय योगेश साहू ने भी नामांकन दाखिल किया था। सभापति के लिए एक निर्दलीय अनीता अजय साहू ने नामांकन दाखिल किया था। एकजुटता के बाद भी भाजपा में क्रास वोटिंग हो गई। बीते बुधवार को रिसाली में भी भाजपा में क्रास वोटिंग हुई थी

जानिए किसको कितना वोट मिला

महापौर के लिए

नीरज पाल (कांग्रेस) -44

महेश वर्मा (भाजपा) -22

योगेश साहू (निर्दलीय) -4

सभापति के लिए

बंटी गिरवर साहू (कांग्रेस) -44

श्याम सुंदर राव (भाजपा) -22

अनीता अजय साहू (4)

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति